Home | News | Education News | वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी के नाम से बन रहे हैं नकली कंप्यूटर सर्टिफिकेट

वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी के नाम से बन रहे हैं नकली कंप्यूटर सर्टिफिकेट

image

कोटा. वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में संचालित 3 माह के कंप्यूटर कोर्स का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का एक मामला सामने आया है। राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लि. (आरकेसीएल) ने 29 दिसंबर,12 को जारी एक फर्जी सर्टिफिकेट वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पास कानूनी कार्रवाई करने के लिए भेजा है। इसमें छात्र ओमप्रकाश महावर को 88 प्रतिशत अंकों से पास होना दिखाया गया है।

आरकेसीएल प्रबंधन का कहना है कि ऐसे कई फर्जी सर्टिफिकेट के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से जारी यह सर्टिफिकेट प्रथम दृष्टया फर्जी है, इसका सत्यापन करके कार्रवाई करने के लिए यूनिवर्सिटी को लिखा है। राज्य सरकार ने हाल ही में एलडीसी, यूडीसी व अन्य सरकारी नौकरियों के लिए 3 माह का कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य किया है।

क्या है आरएस-सीआईटी कोर्स: आरकेसीएल तीन माह का राजस्थान स्टेट-सर्टिफिकेट इन आईटी (आरएस-सीआईटी) कोर्स संचालित करता है। 4 साल में 4 लाख युवा यह कोर्स कर चुके हैं। इसमें रोज एक घंटा थ्योरी व एक घंटा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना अनिवार्य है।

 

 

 

 

 

Sourse : kotacity.com/bhaskar.html